Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingजाने आज का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन

जाने आज का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन

Centre News Express (4 July Desraj)

मेष : सितारा बाद दोपहर तक धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में आप में हिम्मत, उत्साह तथा कामकाजी व्यस्तता बढ़ेगी।

वृष: सितारा आमदन के लिए अच्छा, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मान-सम्मान, प्रभाव दबदबा बना रहेगा, समय कामयाबी देने तथा बेहतरी करने वाला।

मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक नुकसान-परेशानी वाला, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना सही रहेगा, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।

कर्क : सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला मगर बाद में आम हालात विपरीत बन सकते हैं।

सिंह : सितारा बाद दोपहर तक कामयाबी देने, इज्जत-मान बढ़ाने वाला मगर बाद में कारोबारी टूरिंग प्लान करने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा।

कन्या: आम सितारा सुदृढ़ जो भी यत्न या भागदौड़ करेंगे उसका संतोषजनक नतीजा मिलेगा, इरादों में मजबूती, मनोबल-पैठ बनी रहेगी।

तुला : सितारा बाद दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, बाई चीजों का कम इस्तेमाल करें, मगर बाद में हर मौके पर कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, कारोबारी दशा सुखद रहेगी, मगर बाद में कोई भी नई कोशिश शुरू न करनी ठीक रहेगी।

धनु : सितारा बाद दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, किसी झमेले के जागने का डर रहेगा, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

मकर: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती, मान-इज्जत की प्राप्ति, मगर बाद में समय टैंशन-परेशानी देने वाला बनेगा।

कुम्भ : बाद दोपहर तक जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, फिर बाद में भी समय बेहतर हालात रखने वाला।

मीन: आम सितारा मजबूत, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments