Centre News Express (18 July Desraj)
चीन में बुधवार (17 जुलाई) को एक भीषण हादसा हुआ जिसमें कि चीन के जिगोंग शहर के एक मॉल में भीषण आग लग गई. जिसके कारण 16 लोगों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं कुछ लोग आग में झुलसने के कारण घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। चीन के मीडिया के अनुसार मॉल की 14 मंजिला बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बिल्डिंग में फंस गए।
मॉल में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही लोकेशन पर 300 इमरजेंसी वर्कर्स और दर्जनों दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। इमरजेंसी वर्कर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 30 लोगों को बिल्डिंग से बाहार निकाला और उन्हें बचाया। चीन के मॉल की वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर फैल गई है। इस वीडियो में मॉल से निकल रहे काले धुएं के बादलो को देखा जा सकता है।
चीनी मीडिया के मुताबिक मॉल में आग लगने की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी वर्कर्स और दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान इमरजेंसी वर्कर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 30 लोगों को बिल्डिंग के बाहार निकाला। आग लगने के मामले की जांच कर रहे एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आग लगने की जगह पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान चिंगारी भड़की और फिर आग लग गई। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है।