CENTRE NEWS EXPRESS (20 JULY DESRAJ)
पटियाला पुलिस ने राजपुरा के नामी व्यापारी से 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों का काबू किया है। इन आरोपियों से 32 बोर का अवैध पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी देते पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि राजपुरा के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ व अवतार सिंह डीएसपीडी के नेतृत्व में इंस्पैक्टर हैरी बोपाराय इंचार्ज स्पैशल सैल राजपुरा व इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी राजपुरा की पुलिस पार्टी ने इनको काबू कर फिरौती की कोशिश नाकाम की है। उन्होंने बताया कि राजपुरा के नामी व्यापारी को विदेश में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ द्वारा विभिन्न नंबरों से 50 लाख रूपये की फिरौती के लिए धमकी भरी कॉलस की जा रही थी।