Centre News Express (20 JULY DESRAJ)
दिल्ली मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों पर ई-वेस्ट रिसाइकिल करने के लिए बक्से लगाए जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने हौज खास मेट्रो स्टेशन पर इस बक्से का उद्घाटन किया।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जापानी रिसाइक्लिंग कंपनी के सहयोग से यह सेवा शुरु की है। डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार इस बक्से में यात्री अपना खराब प्रिंटर, स्याही की शीशी और कार्टराइज डाल सकेंगे।
यह सामान ऐसे होते हैं जो लोगों के लिए किसी काम के नहीं होते। इन्हें किसी जगह फेंका जाता है तो वह ई-वेस्ट की तरह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने जापानी कंपनी के साथ मिलकर यह बक्से लगाए हैं।
इससे एक तरफ जहां ई-वेस्ट रिसाइकिल होगा तो वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण का नुकसान नहीं होगी। अनुज दयाल ने बताया कि अभी यह बक्से 15 इंटरचेंज स्टेशनों पर लगाए गए हैं।