Centre News Express (8 AUGUST DESRAJ)
श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दौरान मां के दरबार भक्तों की खूब रौनक लगी है। देश के विभिन्न राज्यों से प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मइया के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्र मेले के दूसरे दिन प्रदेश के चार शक्तिपीठों में भक्तों ने मइया के चरणों में 31.62 लाख का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। सबसे अधिक नयनादेवी मंदिर में 14.92 लाख का चढ़ावा प्राप्त हुआ है।
वहीं श्रावण अष्टमी नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मइया के दर्शनों के लिए प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में बुधवार को चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बजे्रश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में 72 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दूसरे दिन 11 लाख 58 हजार 402 रुपए का नकद चढ़ावा व यूएसए के 255 डॉलर, यूएई के दस दिरहम और अस्ट्रेलिया के 10 डॉलर चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। तीसरे दिन चिंतपूर्णी मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया।
वहीं नयनादेवी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन मां के चरणों में 14 लाख 92 हजार 873 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ा। तीसरे नवरात्र पर 35 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। नयनादेवी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास को 22 ग्राम 300 मिली सोना और तीन किलो 128 ग्राम चांदी का चढ़ावा प्राप्त हुआ है।
ज्वालाजी मंदिर में दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में तीन लाख 76 हजार 212 रुपए का नगद चढ़ावा चढ़ाया है। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को दस हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
कांगड़ा स्थित ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेले के दूसरे दिन एक लाख 35 हजार 46 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ा। मेले के तीसरे दिन 2500 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका।
चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के तीसरे दिन पांच हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीष नवाया। मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं।