CENTRE NEWS EXPRESS (14 AUGUST DESRAJ)
झांसी में 3 साल की बच्ची से रेप का मामल सामने आया है। उसे बुखार था। पिता गोद में लेकर दवा दिलाने जा रहे थे। रास्ते में मिले आरोपी ने अस्पताल छोड़ने के बहाने दोनों को रोक लिया। इसके बाद पिता को शराब पिला दी। पिता के बेसुध होने पर उसने बेटी के साथ गलत काम किया। फिर उसे नाले में फेंककर भाग गया। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पिता ने बताया- मेरी 3 साल की एक बेटी है।
उसे पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। मंगलवार शाम को मैं बेटी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहा था। मैं उसे गोद में लेकर जा रहा था। रास्ते में मुझे राजू मिल गया। उसने कहा कि हम लोग उसके साथ अस्पताल चले। इसके बाद हम दोनों पुलिया पर बैठकर बातचीत करने लगे। इसी बीच राजू ने शराब का ऑफर दिया, तो मैंने हां कर दिया। मैं उसे जानता था और पहले भी उसके साथ शराब पी चुका था। उसने मुझे एक के बाद एक कई पैग पिला दिए। मैं बेहोश हो गया।
जब होश में आया तो बेटी नहीं थी। कुछ अनहोनी की आशंका में बेटी को ढूंढने लगा। वहां से राजू भी गायब था। जब रात तक पिता और बेटी घर नहीं पहुंचे, तो घरवालों को चिंता सताने लगी। उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। काफी ढूंढने के बाद उनको पुलिया के पास नाले में बच्ची पड़ी मिली। इसके बाद घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को भी हिरासत में ले लिया।
इसके बाद पुलिस बच्ची और उसके घरवालों को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची। पिता का आरोप है कि अस्पताल में समय से ट्रीटमेंट नहीं मिला। डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थी। काफी देर बाद बच्ची का इलाज शुरू हो सका। पीड़िता के पिता ने आरोपी को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है।
SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है- बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाने के साथ ही टेक्निकल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी को जेल भेजकर ट्रायल करवाकर सजा कराएंगे।