Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalWhatsapp New Update: अब व्हाट्सएप में मिलेगा बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्कैनर, जानें कैसे...

Whatsapp New Update: अब व्हाट्सएप में मिलेगा बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्कैनर, जानें कैसे करें इस्तेमाल…

CENTRE NEWS EXPRESS (5 JANUARY) DESRAJ

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप नए फीचर्स जोड़ने के लिए लगातार प्रयोग करता रहता है. अब तक, उपयोगकर्ताओं को डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था। हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे iPhone उपयोगकर्ता इन-ऐप कैमरा का उपयोग कर सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन और शेयर कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उपयोगी है क्योंकि अब उपयोगकर्ताओं को किसी थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा लेकर डॉक्यूमेंट को स्कैन और अटैचमेंट के रूप में भेजने की जरूरत नहीं है।

व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करें?

iPhone पर व्हाट्सएप का बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्कैनर इस्तेमाल करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

  • व्हाट्सएप खोलें.
  • नीचे दिए गए “प्लस (+)” बटन पर टैप करें.
  • “डॉक्यूमेंट्स” विकल्प चुनें.
  • अब आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे:
  • “Choose from files”
  • “Choose photo or video”
  • “Scan document”
  • तीसरे विकल्प पर टैप करें.

इन-ऐप कैमरा चालू हो जाएगा. डॉक्यूमेंट को व्यूफाइंडर में पोजिशन करें और स्कैन करने के लिए शटर पर टैप करें.

स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को अब आप सामान्य डॉक्यूमेंट की तरह किसी से भी शेयर कर सकते हैं.

iPhone के लिए रोलआउट और Android पर स्थिति

व्हाट्सएप का यह नया फीचर धीरे-धीरे iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जा रहा है. यदि आपके डिवाइस पर यह विकल्प अभी तक उपलब्ध नहीं है, तो यह जल्द ही आ सकता है.

वहीं, एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा कब उपलब्ध होगी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, उन्हें थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहना होगा.

Whatsapp New Update: फीचर का महत्व

इस अपडेट के जरिए व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को डॉक्यूमेंट स्कैन और शेयर करने की प्रक्रिया में समय और मेहनत की बचत होगी. यह फीचर विशेष रूप से ऑफिस और शैक्षणिक उपयोग के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments