CENTRE NEWS EXPRESS (9 JANUARY) DESRAJ
जालंधर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह पठानकोट फ्लाईओवर के नजदीक दो ट्रकों में टक्कर के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट का खंभा टूट कर सड़क पर जा गिरा। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक पी ए पी की तरफ से अमृतसर की तरफ जा रहे थे आगे वाला टिप्पर जब पठानकोट चौक के नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर के सामने पहुंचा तो वह पठानकोट चौक पुल की तरफ मुड़ने लगा बाद में उसने टिप्पर अचानक दाएं तरफ पुल के ऊपर चढ़ा दिया पीछे वाला ट्रक जिसे कुलवंत सिंह चल रहा था जो की लुधियाना से कपूरथला के लिए जा रहा था।

कुलवंत सिंह ने बताया कि टप्पर अचानक आगे से पुल के ऊपर चढ़ गया जिसे टक्कर हो गई जिसे उसका ट्रक और अनिरंतर होकर हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइट से जा टकराया और स्ट्रीट लाइट सड़क पर गिर गई और अमृतसर से आ रहा योगेश पुत्र रमेश कुमार वासी करतारपुर अपनी बलेनो कार में जालंधर की तरफ आ रहा था।

वह ट्रक के साथ जा टकराया जिस से योगेश की कार क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर पहुंची एस एस फोर्स के ऐ एस ई सुखविंदर सिंह, कांस्टेबल गगनदीप सिंह, कांस्टेबल रेनू बाला, कांस्टेबल मनप्रीत कौर में आकर क्रेन मंगवाकर सड़क पर गिरे स्ट्रीट लाइट के खंभे को पीछे करवाया और ट्रक को सड़क से साइड में लगवा कर ट्रैफिक चालू करवाया और दोनों पार्टी से पूछ कर मामले की जांच शुरू कर दी वही पहले वाला टिप्पर मौके से फरार हो गया।




