CENTRE NEWS EXPRESS (12 JANUARY) DESRAJ
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके पहले भी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इस बार दिल्ली चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों की लिस्ट में अभी तक किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। बता दें कि तीन सीटें ऐसी भी हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन उनके बीच में बीजेपी ने हिंदू चेहरे को खड़ा किया है। माना जा रहा है कि BJP की कोशिश है कि दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच पार्टी वहां के हिंदू वोटर्स को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी।
बल्लीमारान से कमल बागड़ी को टिकट
बल्लीमारान पुरानी दिल्ली की मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है जहां पर बीजेपी ने कमल बागड़ी को चुनाव के मैदान में उतारा है। कमल बागड़ी अभी रामनगर वार्ड से पार्षद हैं। इस सीट से ‘आप’ ने इमरान हुसैन को टिकट दिया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने दिग्गज नेता हारुन यूसुफ को मैदान में उतारा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये दोनों ही मुस्लिम प्रत्याशी काफी ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। ऐसे में इनके बीच कड़ी टक्कर होगी, जिसकी फायदा बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को मिल सकता है।