Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeNationalमहाकुंभ 2025 में होगा आस्था और न्याय का संगम : 45 दिन...

महाकुंभ 2025 में होगा आस्था और न्याय का संगम : 45 दिन तक श्रद्धालुओं के बीच रहेंगे जज, सूचना आयुक्त और वकील, अधिकारों के प्रति करेंगे जागरूक

CENTRE NEWS EXPRESS (12 JANUARY) DESRAJ

महाकुंभ 2025 इस बार आस्था के साथ न्याय, पारदर्शिता और अधिकारों के प्रति जागरूकता का भी केंद्र बनने जा रहा है। महाकुंभ नगर में न्यायाधीश कॉलोनी के साथ लोकायुक्त, सूचना आयुक्त के कॉटेज सहित बार काउंसिल के लिए सेटअप तैयार किए जा रहा है। यहां 45 दिनों तक जज, लोकायुक्त, सूचना आयुक्त और वकील सीधे जनता के बीच रहेंगे और उन्हें न्यायप्रणाली के बारे में जागरूक करेंगे।

सेक्टर-23 और किला घाट के पास दो जगहों पर 150 से ज्यादा कॉटेज बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर महाकुंभ नगर सारी तैयारियां पूरी की गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि महाकुंभ नगर में श्रद्धालु सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव ही नहीं बल्कि अपने अधिकारों और न्याय पाने के डिजिटल उपकरणों के बारे में भी सीखें।

इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी सेक्टर-4 में खोया-पाया केंद्र के पास एक शिविर लगाया है। जिसमें वकील कानूनी सहायता देने के साथ जनता को जागरूक भी करेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त के मुताबिक महाकुम्भ में श्रद्धालु सूचना के अधिकार का कैसे उपयोग करना है, ये सीख सकते हैं. सूचना आयुक्त कार्यालय का उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments