CENTRE NEWS EXPRESS (11 JANUARY) DESRAJ
आखिर शहर के नए मेयर के नाम पर मोहर लग गई है। विनीत धीर के नाम का ऐलान कर दिया गया है। वही सीनियरों डिप्टी की जिम्मेदारी मेयर बलबीर बिट्टू और डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी मलकीत सिंह को।दी गई है। वहीं मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है और बधाई भी।