CENTRE NEWS EXPRESS (15 JANUARY) DESRAJ
Mark Zuckerberg द्वारा एक पॉडकास्ट में भारत (India) के खिलाफ दिए बयान पर Meta ने माफी मांगी है. मार्क ने भारत में हुए चुनाव को लिए पॉडकास्ट को गलत जानकारी दी थी. उनके बयान को लेकर IT औरकम्युनिकेशन मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आपत्ति जताई थी. जकरबर्ग की बयान पर संसदीय समिति के अध्यक्ष सासंद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने मेटा को समन भेज माफी मांगने की बात कही थी. अब इस मामले में मेटा इंडिया के अधिकारी ने माफी मांग ली है।



