CENTRE NEWS EXPRESS (15 JANUARY) DESRAJ
खालिस्तानी आतंकवादी गुररतवंत सिंह पन्नू (Gurratwant Singh Pannu)की हत्या साजिश मामले में आरोपी भारतीय एजेंट (Indian Agent) पर कानूनी कार्रवाई करने केंद्र सरकार (Central government) की कमेटी ने सिफारिश की है। मामले में चली लंबी जांच के बाद कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट साैंपी है. एजेंट पर अमेरिका के न्यूयाॅर्क (New York) में केस दर्ज है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी द्वारा एजेंट का नाम नहीं बताया गया है। केंद्र सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorists) पन्नू की हत्या के प्रयास का आरोप लगाए जाने के बाद साल 2023 में कमेटी का गठन किया था।
अमेरिका द्वारा खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश भारतीय एजेंट द्वारा किए जाने के आरोपों के बाद जांच का आदेश दिया गया था। अमेरिका ने 18 अक्टूबर 2024 को भारतीय एजेंट पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप लगाए थे। अमेरिका ने इस मामले में दो लोगों काे आरोपी बनाया था, जिसमें निखिल गुप्ता और CC1 नाम का युवक शामिल था।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI ने CC1 का नाम विकास यादव बताया था। आरोपी का भारतीय सेना की वर्दी में फोटो भी जारी किया. FBI के अनुसार विकास भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी RAW से जुड़े थे। इसके साथ ही विकास पर धन शोधन के आरोप भी लगाए गए थे। मामले कों गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने ड्रग माफिया और आपराधिक गैंग के साथ आरोपी एजेंट के संबंधो की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था।
कमेटी ने खुद अपनी जांच की और अमेरिकी की ओर से दिए गए सबूतों का गहन अध्ययन किया इसमें अमेरिकी अधिकारियों का भी पूर्ण सहयोग मिला। इस दौरान दोनों पक्षों ने दौरे भी किए. कमेटी ने विभिन्न एजेंसियों के कई अधिकारियों से आगे की पूछताछ की और इस संबंध में कई दस्तावेज की भी पड़ताल की।
बयान में कहा गया है, ‘‘लंबी जांच के बाद, समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। जिसके पिछले आपराधिक संबंध और पृष्ठभूमि भी जांच के दौरान सामने आई है.’’ समिति ने सिफारिश की है कि कानूनी कार्रवाई तेजी से पूरी की जानी चाहिए।



