CENTRE NEWS EXPRESS (16 JANUARY) DESRAJ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी है। इलेक्शन के बीच अगर आप भी कैश लेकर निकलते है तो सावधान हो जाए। जी हां… आचार संहिता के चलते दिल्ली में कोई भी 50 हजार रुपये से अधिक नगदी लेकर नहीं चल सकता है। अगर तय लिमिट से ज्यादा कैश है तो उसका रिकॉर्ड साथ में रखना होगा। इसी तरह ज्वेलरी पर भी लिमिट है। अगर किसी को पास इन रुपयों का रिकॉर्ड या आभूषणों का दस्तावेज नहीं होगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते है चुनाव के बीच दिल्ली में अब तक कितनी राशि पकड़ी गई है।
50 हजार से ज्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते, ज्वेलरी पर भी लिमिट
आचार संहिता लगने के चलते दिल्ली में कोई भी 50 हजार रुपये से अधिक कैश लेकर नहीं चल सकता है। अगर किसी के पास तय लिमिट से ज्यादा नगद है, तो उसका रिकॉर्ड साथ रखना होगा। इसी तरह 10 ग्राम सोना कैरी किया जा सकता है। जिसकी अधिकतम कीमत 50 हजार रुपये होनी चाहिए। यदि इससे ज्यादा कीमत का सोना या आभूषण हैं, तो उसका दस्तावेज होने जरूरी हैं।



