Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalWaqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल पर JPC की अंतिम तैयारी,...

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल पर JPC की अंतिम तैयारी, 24-25 जनवरी को पैनल की बैठक, बजट सत्र में पेश होगा विधेयक

CENTRE NEWS EXPRESS (21 JANUARY) DESRAJ

बजट सत्र के पहले सत्र में वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया जाएगा. विधेयक के लिए बनाएगी संसदीय समिति की तैयारी अंतिम चरण में है. जेपीसी की विचार विमर्श अंतिम दौर से गुजर रही है. JPC ने सदस्यों को कानून में अपने संसोधन पेश करने के लिए 48 घंटो का समय दिया है. वहीं 24 और 25 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें पैनल विधेयक के 44 संसोधनों पर खंडवार विचार करेगी. केंद्र सरकार भी वक्फ बिल को बजट सत्र में पेश करने पूरी तैयारी में है।

केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र में इस बिल को पास करवाने की तैयारी है. वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट संसद के बजट सत्र के पहले भाग में पेश होगी। सदस्यों को संशोधन प्रस्तुत करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है और और 24 और 25 जनवरी को क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा होगी।

एनडीए सहियोगी दलों के संपर्क में बीजेपी

केंद्र सरकार किसी भी सूरत में यह बिल पास करवाना चाहती है. ऐसे में बिल पास कराने उन्हें दोनों सदनों में संपल मेजॉरिटी कीआवश्यकता है. हालांकि ये बिल संविधान संशोधन के दायरे में नहीं आता लिहाजा सरकार इसे आसानी से सदन में पास करा लेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी अपने सभी सहयोगियों से संपर्क कर चुकी है. जद (यू) नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने लोकसभा में विधेयक के पक्ष में बयान दिया था, जब सरकार ने इसे पिछले साल 8 अगस्त को पेश किया था. ललन सिंह ने ये तर्क दिया था कि इसका उद्देश्य वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाना था न कि मस्जिदों के संचालन में हस्तक्षेप करने का प्रयास।

24 और 25 को होगी बैठक

वहीं, एनडीए की महत्वपूर्ण सहयोगी दल टीडीपी ने वक्फ संशोधन बिल पर आपत्ति जताते हुए दृढ़ता से तर्क दिया था कि विधेयक को आगे की जांच के लिए एक संयुक्त समिति को भेजा जाना चाहिए. क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा के लिए पैनल 24 और 25 जनवरी को बैठक करेगा।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments