Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalDelhi Traffic News: गणतंत्र दिवस रिहर्सल के चलते सेंट्रल दिल्ली के साथ इन...

Delhi Traffic News: गणतंत्र दिवस रिहर्सल के चलते सेंट्रल दिल्ली के साथ इन इलाकों में भारी जाम, लोगों को हुई परेशानी

CENTRE NEWS EXPRESS (21 JANUARY) DESRAJ

दिल्ली में ट्रैफिक जाम का सामना करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के चलते सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। सेंट्रल दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। खासतौर पर यूपीएससी क्षेत्र, मंडी हाउस और आईटीओ के पास यातायात ठप होने की वजह से लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

क्यों और कहां लगा जाम?

गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते दिल्ली पुलिस ने कई सड़कों को बंद कर दिया था। जिसके कारण सेंट्रल दिल्ली में भारी यातायात जाम लग गया। यूपीएससी एरिया से लेकर मंडी हाउस तक सड़कें जाम हो गईं। आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग, रिंग रोड की मुख्य सड़कों, आश्रम और आईपी एस्टेट फ्लाईओवर के बीच वाले मार्ग पर भी भारी जाम लगा रहा। मान सिंह रोड, जनपथ रोड, शाहजहां रोड, अशोक रोड और कर्तव्य पथ के आसपास की सड़कें भी ठप रहीं।

लोगों को परेशानी होने पर ट्रैफिक पुलिस ने क्या कहा?

ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किल हुई। कई लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की और ट्रैफिक पुलिस पर यातायात को नियंत्रित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को एडवाइजरी जारी थी कि गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रभावित होगा। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। लेकिन फिर भी कई लोग जाम में फंस गए।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments