Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomePunjabलुधियाना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम:अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वाले पर NSA...

लुधियाना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम:अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वाले पर NSA लगाने की मांग, 4 जिलों में बंद का आह्वान

CENTRE NEWS EXPRESS (28 JANUARY) DESRAJ

पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के विवाद में आज दलित समाज ने आज 4 जिले होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना और मोगा में बंद का आह्वान किया है। आरोपी के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज करने की मांग को लेकर लुधियाना में दलित समाज ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम किया है।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने घंटाघर चौक पर इकट्‌ठे होकर मार्च निकाला और DC को ज्ञापन सौंपा। हालांकि, शहरों में बंद का असर नहीं दिख रहा है। दुकानें और शोरूम खुले हुए हैं।

मंत्री कुलदीप धालीवाल का कहना है कि पुलिस खुद इस मामले की जांच करेगी और पूरी घटना के पीछे की कहानी सार्वजनिक करेगी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आकाशदीप के खिलाफ 26 जनवरी को ही FIR दर्ज कर ली थी।

अब जानिए क्या है अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने का पूरा विवाद

26 जनवरी की शाम प्रतिमा पर चढ़ा युवक अमृतसर में 26 जनवरी की शाम को गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर एक युवक ने अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे पत्थर से बनाई हुई संविधान की किताब पर आग लगा थी। इसके बाद हाथ में बड़ा हथौड़ा लेकर युवक सीढ़ी के सहारे प्रतिमा पर चढ़ गया और उसने प्रतिमा पर 8 बार वार किए।

वहां मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी ने युवक को नीचे उतरने को कहा तो वह बहस करने लगा। फिर वो किसी तरह मान गया। उसने ऊपर से ही हथौड़ा नीचे गिरा दिया। नीचे 2 सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश भी की। इसके बाद उसे थाने ले जाकर छोड़ दिया।

जानें क्या लिखा है एफआईआर में

पुलिस ने पूछताछ की तो युवक की पहचान मोगा के धर्मकोर्ट के रहने वाले आकाशदीप के रूप में हुई। आकाशदीप ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। 3 साल पहले वह दुबई लेबर का काम करने के लिए चला गया था। 3 महीने पहले ही वो वापस लौटा था। पुलिस ने आकाशदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। अभी यह सामने नहीं आया है कि उसने प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश क्यों की। पुलिस 30 जनवरी को उससे पूछताछ करेगी।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments