Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomePunjabChandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर जीतीं,...

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर जीतीं, AAP-कांग्रेस पार्षदों ने की कॉस वोटिंग

CENTRE NEWS EXPRESS (30 JANUARY)

Chandigarh Mayor Election Result 2025: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कांग्रेस (Congress) और आप पार्षदों के क्रॉस वोटिंग की वजह से बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला को जीत मिली है. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी ने जीत दर्ज की है. AAP-कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत होने के बावजूद BJP ने मेयर का चुनाव जीता है।

चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है. आम आदमी पार्टी ने प्रेम लता को उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला से था. उन्हें 19 वोट मिले, जबिक प्रेम लता को 17 वोट मिले।

डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी को 19 वोट मिले. वहीं बीजेपी की बिमला दूबे को 17 वोट मिले. चंडीगढ़ नगर निगम के असेंबली हॉल में 30 जनवरी (गुरुवार) को सुबह 11:20 बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 12:19 बजे समाप्त हुआ था. नतीजों की घोषणा पीठासीन अधिकारी रमणीक सिंह बेदी ने की।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 36 वोट पड़े. बीजेपी ने बहुमत का आंकडा 19 वोट प्राप्त किया. चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 16 पार्षद, आप के 13 और कांग्रेस के 6 पार्षद है। ऐसे में बीजेपी की जीत मुश्किल थी, लेकिन कांग्रेस और आप के 3 पार्षदों के क्रॉस वोटिंग से बीजेपी प्रत्याशी हरप्रीत कौर बबला ने जीत दर्ज की।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments