Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomePunjabMahakumbh 2025:  महाशिवरात्रि को आखिरी स्नान...आज से वाहनों की नो एंट्री; देखें...

Mahakumbh 2025:  महाशिवरात्रि [26 FEB] को आखिरी स्नान…आज से वाहनों की नो एंट्री; देखें नया ट्रैफिक प्लान

CENTRE NEWS EXPRESS (25 FEBRUARY) DESRAJ

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के ‘प्रयागराज महाकुंभ’ का मंगलवार (25 फरवरी) को 44वां दिन है। सुबह से कुंभ में जबरदस्त भीड़ है।  प्रयागराज के सभी प्रवेश द्वार पर जाम लगा है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार शाम 6 बजे से प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएंगे। गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

त्रिवेणी संगम का ड्रोन वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1894215176301547749?t=5P6isHxWUH2cFhUmuzsNPw&s=19
महाशिवरात्रि के लिए नया प्लान 
बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा। आखिरी दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। प्रयागराज में सोमवार (25 फरवरी) की शाम 6 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएगा। सभी श्रद्धालुओं को अपने प्रवेश के सबसे निकट घाट पर ही स्नान करना पड़ेगा। 

जानिए किसे, किस घाट पर करना है स्नान 

  • दक्षिणी झूसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करें। उत्तरी झूसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करें। परेड से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें। 
  • अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करें। किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवाईयां, पेट्रोल/ डीजल, एम्बुलेंस की गाड़ियों और सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस एवं प्रशासन आदि) के मूवमेंट को कही नहीं रोका जाएगा। 

शटल बस सेवा का ले सकते हैं लाभ 
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे। पार्किंग स्थल से स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए प्रशासन शटल बस सेवा उपलब्ध कराएगा। किसी भी आपातकालीन स्थिति में यातायात पुलिस, सुरक्षा बलों और चिकित्सा दलों की सहायता ली जा सकती है। 

31.61 लाख लोगों ने लगाई डुबकी 
मंगलवार को सुबह 8 बजे तक 31.61 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है। सोमवार को महाकुंभ में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा रहा। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ ने संगम में स्नान किया। एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने परमार्थ निकेतन के शिविर में चिदानंद सरस्वती और अन्य साधु-संतों संग मुलाकात की। इस दौरान मां-बेटी आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुईं।  

अधिकांश होटल 27 तक के लिए बुक
प्रयागराज के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं। अरैल की टेंट सिटी में 26 फरवरी तक बुकिंग फुल है। पुलिस अफसरों का कहना है कि महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रयास रहेगा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम ना हो। सभी व्यवस्थाएं सुगम तरीके से चलें। कितनी भी भीड़ आए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं। 

महाशिवरात्रि पर इमरजेंसी सर्विस बढ़ाई 
मुख्य स्नान के साथ 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा। कल मेले का आखिरी दिन है। प्रशासन को अंदेशा है कि भारी भीड़ आएगी। सीएम के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (SRN) अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस बढ़ा दी गई है। ICU बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। पहले यहां ICU के 52 बेड थे। पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था बनाई है। महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ से पहले ही शहर के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं। 

रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए 
भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दिए हैं। यह व्यवस्था महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई है। प्रयागराज जंक्शन पर 1.15 लाख वर्ग फीट, नैनी में 1.14 लाख वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80 हजार वर्ग फीट, प्रयाग जंक्शन पर 1.07 लाख वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94 हजार वर्ग फीट, झूंसी में 1.93 लाख वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43 हजार वर्ग फीट में स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाई है। 

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments