CENTRE NEWS EXPRESS (15 MARCH) DESRAJ
जिले में लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोगों को डूबने से बचा लिया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी नाव में सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 1 की तलाश अब भी जारी है।
बता दें कि पूरी घटना तबौर थाना क्षेत्र की है. रतनगंज गांव के दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी. जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 2 नाव से परिवार शारदा नदी पार करके जा रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक पलट गई। नाव पलटते ही लोगों में हड़कंप मच गया।
लोगों को डूबता देख लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीणों की मदद से डूब रहे 7 लोगों को बचा लिया गया. वहीं 4 लोगों को बदहवास हाल में बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब भी 1 लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।



