Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर गोलीबारी, 7 आतंकी ढेर; आर्मी कैप्टन...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर गोलीबारी, 7 आतंकी ढेर; आर्मी कैप्टन की मौत 

Firing again in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan

CENTRE NEWS EXPRESS (21 MARCH) DESRAJ

पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार (20 मार्च) को उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर गोलीबारी हुई। इसमें आतंकी संगठन के 7 सदस्यों और पाकिस्तानी आर्मी के एक कैप्टन के मौत की खबर है। 

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाक सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में हुई है। इस दौरान तीन सैनिक घायल हुए हैं। 

मुख्यमंत्री गंडापुर ने जताई चिंता 

  • खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने आतंकी घटनाओं पर चिंता जताई है। कहा, प्रांतीय सरकार सैन्य अभियान की अनुमति नहीं दे रही, क्योंकि जितने आतंकवादी मारे जाते हैं, उतने ही अफगानिस्तान से पहुंच जाते हैं।
  • गंडापुर ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया, खैबर पख्तूनख्वा में 9,500 से 11,500 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। इससे दोगुने आतंकवादी सीमा पार मौजूद हैं। 

सिर्फ बयानों से खत्म नहीं होगा आतंकवाद 
मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने यह भी कहा, इस समस्या का समाधान सैन्य अभियान नहीं हो सकता। यह मसला सिर्फ बातचीत और कूटनीति से सुलझाया जा सकता है। गंडापुर ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक को फार्मलिटी बताया। कहा, बैठक में ठोस रणनीति पर चर्चा नहीं हुई। आतंकवाद केवल बैठकों और बयानों से खत्म हो सकता तो कब का खत्म हो चुका होता। 

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments