Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalऑपरेशन सेल की टीम को मिली बड़ी सफलता, पांच गैंगस्टर गिरफ़्तार

ऑपरेशन सेल की टीम को मिली बड़ी सफलता, पांच गैंगस्टर गिरफ़्तार

Operation Cell team got big success, five gangsters arrested

CENTRE NEWS EXPRESS (25 MARCH) DESRAJ

चंडीगढ़ की ऑपरेशन सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल कर पांच गैंगस्टरों को पकड़ा है। उसके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार मिले हैं। सभी पहले भी कई अपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं।

पकड़े गए आरोपी में से तीन तो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। वहीं, जनवरी में अंबाला के बीएसपी नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या में शामिल राहुल उर्फ मटौरिया को भी गिरफ्तार किया है। इन गैंगस्टरों पर इससे पहले भी हत्या और नशा तस्करी समेत अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

लाखों रुपए और हेरोइन बरामद

पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की गई है। साथ ही तलाशी में गैंगस्टरों से 190 ग्राम हेरोइन, 4.90 लाख की ड्रग मनी, तीन पिस्तौल, दो कारतूस और दो गाड़ी व एक बाइक बरामद की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी गीतांजली खंडेवाल ने बताया कि ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी। इस पर सात मार्च को ऑपरेशन सेल की टीम ने सेक्टर-48 की इनर मोटर मार्केट के पास एक नाका लगाकर जांच शुरू की थी। इसी दौरान वहां एक बाइक सवार पुलिस टीम को देखते ही रॉन्ग साइड से भागने का प्रयास करने लगा।

संदेह होने पर टीम ने उसे काबू किया और उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसकी पहचान मौली कांप्लेक्स निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई। इसे अलावा और भी लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments