CENTRE NEWS EXPRESS (28 MARCH) DESRAJ
म्यांमार में शुक्रवार को 7.2-7.7 तीव्रता के आए दो भूकंप (Myanmar Earthquake ) के झटकों ने एशिया के कई देशों को हिलाकर रख दिया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र मांडले शहर के पास स्थित था। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बैंकॉल से 4500 किमी दूर दिल्ली की धरती भी कांप उठी। साथ ही इसके झटके पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाइलैंड में इसका असर देखने को मिला।
https://x.com/cape_diamond/status/1905531916864160182?t=HO5rwvYbYJOyq4P7OWessg&s=19
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए तेज भूकंप पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए दोनों देशों को हर संभव मदद की पेशकश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दोनों सरकारों को मदद करने के लिए तत्पर है। इस भूकंप ने म्यांमार से लेकर बैंकॉक तक भारी तबाही मचाई है।
प्रधामंत्री मोदी ने हर संभव मदद का किया वादा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।”



