Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalMann Ki Baat: PM मोदी का 120वां Episode; सुनीता विलियम्स, हिंदू नववर्ष सहित...

Mann Ki Baat: PM मोदी का 120वां Episode; सुनीता विलियम्स, हिंदू नववर्ष सहित इन मुद्दों पर साझा करेंगे विचार

Mann Ki Baat, PM Modi will share his thoughts on many issues, including Hindu New Year.

CENTRE NEWS EXPRESS (30 MARCH) DESRAJ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) का रविवार (30 मार्च) को 120वां एपिसोड है। PM आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। PM मोदी नवरात्र-हिंदू नववर्ष, राननवमी और सुनीता विलियम्स पर बात कर सकते हैं। पीएम एग्जाम रिजल्ट पर भी बोल सकते हैं। मार्च-अप्रैल में राज्यों के बोर्ड एग्जाम सहित अन्य क्लास के रिजल्ट अनाउंस किए जा रहे हैं। ऐसे में अच्छा रिजल्ट नहीं आने पर बच्चे मायूस न हों, पीएम अपनी मन की बात में इस पर भी चर्चा कर सकते हैं।

सुझाव प्राप्त होने पर खुशी हुई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा था कि इस महीने के ‘मन की बात’ के लिए व्यापक सुझाव प्राप्त होने पर खुशी हुई है। ये इनपुट सामाजिक भलाई के लिए सामूहिक प्रयासों की शक्ति को उजागर करते हैं। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के संपूर्ण नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएआईआर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा।

23 फरवरी को 119वां एपिसोड
पीएम मोदी ने 23 फरवरी को मन की बात के 119वें एपिसोड में स्पेस सेक्टर, नारी शक्ति, चैंपियंस ट्रॉफी-क्रिकेट पर चर्चा की थी। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खेलो इंडिया, वन्य जीवों और फिटनेस जैसे मुद्दों पर भी बात की थी। 118वां एपिसोड 19 फरवरी को प्रसारित हुआ था। तब पीएम ने महाकुंभ और रामलला का जिक्र किया था। 29 दिसंबर 2024 को 117वां एपिसोड प्रसारित हुआ था। PM ने संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र किया था।  

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments