Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomePunjabगुरुद्वारा सिंह सभा दुख भंजन साहिब जी में गुरुद्वारा साहिब जी की...

गुरुद्वारा सिंह सभा दुख भंजन साहिब जी में गुरुद्वारा साहिब जी की स्थापना दिवस को समर्पित सलाना समागम करवाया

Gurdwara Singh Sabha, Dukh Bhanjan Sahib Ji organized an annual function dedicated to the foundation day of Gurdwara Sahib Ji

CENTRE NEWS EXPRESS (31 MARCH DESRAJ)

जालंधर होशियारपुर रोड नजदीक लंबा पिंड चौंक के पास हरदीप नगर में गुरुद्वारा सिंह सभा दुख भंजन साहिब जी में गुरुद्वारा साहिब जी की स्थापना दिवस को समर्पित सलाना समागम करवाया गया। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जसविंदर सिंह ने बताया कि 28 मार्च को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किए गए और 30 मार्च श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए।

इस दौरान नार्थ हलके विधायक बावा हैनरी भी नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। इलाके की संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में नतमस्तक होकर गुरबानी का आनंद लिया।

इस दौरान सेंटर न्यूज एक्सप्रेस चैनल के मुख्य संपादक व सावन कैमिकल इंडस्ट्री लिमिटिड के मालिक देसराज भुट्टा ने नए लंगर हाल बनाने को लेकर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधकों को बधाई दी।


इस समागम में ग्रंथी सच खंड श्री हरमिंदर साहिब अमृतसर से सिंह साहिब ज्ञानी गुरमिंदर सिंह जी ने हाजरी लगाई। शहीद बाबा निहाल सिंह जी सेवा सोसायटी तल्हण वालों ने लंगर की सेवा की और भाई घनिय्या सेवक दल के सदस्यों की तरफ से जल और जोड़ों की सेवा की गई।

लंगर हाल का नींव पत्थर सिंह साहिब गुरमिंदर सिंह ग्रंथी सचंखड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर ने लंगर हाल का नींव पत्थर रखा। इस दौरा भाई इंद्रपाल सिंह चंडीगढ़ वाले, ढाडी धर्मवीर सिंह (शौंकी पिंड भज्जला जिला होशियारपुर), भाई दिलराज सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब कथा व कीर्तन किया।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments