CENTRE NEWS EXPRESS (1 APRIL) DESRAJ
झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया। यहां दो मालगड़ियों आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों लोको पायलट सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, सुरक्षा में लगे CISF के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, एक गुड्स ट्रेन पटरी पर खड़ी थी। इस बीच उसी ट्रैक पर दूसरी गुड्स ट्रेन आ गई और दोनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोको पायलट अंबुज महतो और बीएस मॉल की मौत हो गई। अंबुज महतो बोकारो और बीएस मॉल बंगाल के रहने वाले थे।
टक्कर के बाद मालगाड़ी में लगी आग
साहिबगंज में टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। वहीं उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। फिलहाल मेंटीनेंस का कार्य चल रहा है।



