Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalRR vs GT IPL 2025: राजस्थान के रजवाड़ों ने गुजरात को 8...

RR vs GT IPL 2025: राजस्थान के रजवाड़ों ने गुजरात को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी

CENTRE NEWS EXPRESS (29 APRIL DESRAJ)

आईपीएल 2025 का 47 वां मैच आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान के रजवाड़ों ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक की मदद से राजस्थान ने यह जीत हासिल की. लगातार 5 हार के बाद राजस्थान के लिए यह शानदार जीत हासिल की है।

गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 50 रन जोड़े।

राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा ने 2 विकेट झटके, जबकि संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 2 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही 210 रन बना लिए. इस जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ते हुए न केवल राजस्थान को जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल और टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वैभव ने 101 रन बनाए, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 70 रन की शानदार पारी खेली. रियान पराग 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन (RR vs GT IPL 2025)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक।

इम्पैक्ट प्लेयर : शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।

गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर : ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान और दसुन शनाका।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments