Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalकॉमर्शियल गैस सस्ती, ATM सेवा महंगी: आज से कई बड़े बदलाव, जो आपकी...

कॉमर्शियल गैस सस्ती, ATM सेवा महंगी: आज से कई बड़े बदलाव, जो आपकी जेब में डालेंगे असर 

CENTRE NEWS EXPRESS (1 MAY DESRAJ )

 टेलर मशीन से रुपए निकालना अब महंगा पड़ सकता है। दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में 3 बार और छोटे शहरों में 5 बार से अधिक निकासी पर हर बार एक्ट्रा जार्च चुकाना पड़ेगा।  बैलेंस चेक करने पर भी रुपए कटेंगे। सरकार ने 1 मई 2025 से ऐसी कई बदलाव किए हैं, जो आमजन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। 

एटीएम से पैसे निकालने महंगा
एटीएम से रुपए निकालने के नियमों में बदलाव किए गए हैं। मेट्रो शहरों में हर माह 3 बार और छोटे शहरों में 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। लेकिन इसके बाद एटीएम से रुपए निकालने पर हर बार 23 रुपए कटेंगे। कोई ग्राहक एटीएम में अकाउंट बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपए चार्ज देना पड़ सकता है, जो पहले 6 रुपए थ

रेलवे वेटिंग टिकट पर
रेलवे ने ट्रेन टिकट के नियमों में बदलाव किया है। वेटिंग टिकट लेकर अब सिर्फ जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं। स्लीपर और AC कोच में यह टिकट मान्य नहीं किए जाएंगे। वेटिंग टिकट पर यदि आप इन कोच में यात्रा करते मिले तो टीटी जुर्माना लगा सकता है।

एफडी की ब्याज दरों में कटौती
आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। जिसके बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी। कुछ बैंकों ने 1 मई से ऊंची ब्याज दर वाली FD (फिक्स डिपॉजिट) बंद करने का फैसला लिया है।

दूध की कीमतें बढ़ाईं
मदर डेयरी और वेरका के बाद अमूल दूध की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। 1 मई 2025 से देशभर में अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने भी प्रति लीटर 2 रुपए दूध महंगा कर दिया। इसका असर दली, पनीर और घी सहित अन्य उत्पदों पर पड़ेगा।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 मई से ₹17 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 और कोलकाता में ₹17 घटकर ₹1851.50 में कर दी गई है। दिल्ली में पहले यह ₹1762 और कोलकाता में ₹1868.50 रुपए में मिलता था। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹14.50 घटकर 1699.00 रुपए और चेन्नई में 1906.50 रुपए किया गया है।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय
देश में 1 मई से एक राज्य, एक आरआरबी (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) का नियम लागू हो रहा है। इससे देशभर की विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय किया जा रहा है। इससे देश में ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी।

12 दिन बंद रहेंगे बैंक
मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी कलेंडर के अनुसार, दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के अलावा बुद्ध पूर्णिमा व महाराणा प्रताप जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा में अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले पर्व के दिन भी बैंक में छुट्टियां रहेंगी।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments