CENTRE NEWS EXPRESS (3 MAY) DESRAJ
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ‘मोदी सरकार’ एक्शन में है। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रही है। मोदी सरकार ने शनिवार (3 मई) को पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। सरकार ने देश की सुरक्षा और जनता में बड़ा कदम उठाया है। भारत वाणिज्य मंत्रालय ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात (इंपोर्ट) पर रोक लगा दी है। अब पाकिस्तान से सीधे या किसी और रास्ते से कोई भी चीज भारत में नहीं लाई जा सकेगी। यह नियम तुरंत लागू हो गया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा-अगर किसी को इस रोक से छूट चाहिए, तो उसे भारत सरकार से इजाजत लेनी होगी।

सिंधु जल रोका तो करेंगे हमला
‘मोदी सरकार’ के एक्शन से PAK में खलबली मची है। पाकिस्तानी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। PAK के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को सिंधु जल संधि के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी है। ख्वाजा आसिफ ने टीवी इंटरव्यू में कहा-अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा। आसिफ ने कहा-आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी हमला है।



