CENTRE NEWS EXPRESS (7 MAY DESRAJ)
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल (Mock Drill) करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कल मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसके तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी है। जिसका उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।
इन जिलों में होगी मॉकड्रिल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, सरसावां, BKT, बागपत, मुजफ्फरनगर जिले में मॉकड्रिल होगी। 1971 के बाद पहली बार इस तरह का अभ्यास किया जाएगा। जनता को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
डीजीपी बोले- सारी तैयारियां पूरी
जिसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कल प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल होगी। मॉकड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश दिए गए है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। ब्लैक आउट के बारे में भी निर्देश दिए गए है। सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और NDRF की संयुक्त रूप से तैयारी में लगा हुआ है।



