CENTRE NEWS EXPRESS (7 MAY DESRAJ)
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर अमृतसर हवाई अड्डे को 10 बजे तक बंद कर दिया गया है। इसके बाद यह समय अवधि और बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल 10 बजे तक की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की पुष्टि कर लें।
अभी तक की प्रमुख बातें:
- कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या QTR54B, जो दोहा से अमृतसर आ रही थी, को पाकिस्तान के एयर स्पेस से वापस मोड़कर ओमान के मस्कट एयरपोर्ट की ओर भेज दिया गया। यह फ्लाइट रात 2:10 बजे अमृतसर लैंड करने वाली थी।
- शारजाह से अमृतसर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है।
- पुणे, मुंबई और दिल्ली से अमृतसर आने वाली सभी फ्लाइट्स को सुबह 10 बजे तक के लिए रद्द किया गया है।

एयरलाइंस की अपील
इंडिगो सहित अन्य सभी एयरलाइंस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एयरलाइन से संपर्क करके अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि करें।
क्यों अमृतसर में सतर्कता बढ़ाई गई
अमृतसर से पाकिस्तान बॉर्डर की दूरी तकरीबन 32 किमी के करीब है। लेकिन अहम बात है कि भारत ने पाकिस्तान प्रांत के पंजाब के मुरीदके में एयर स्ट्राइक की है, जो अमृतसर से मात्र 60 किमी दूरी पर है। संजीदगी को देखते हुए ही ये अहम कदम उठाए गए हैं।



