CENTRE NEWS EXPRESS (18 MAY DESRAJ)
नजीबाबाद (जोगीपुरा) स्थित विश्वविख्यात शिया दरगाह दरगाह-ए-आलिया नजफ-ए-हिन्द में इस वर्ष भी परंपरागत रूप से मख़सूसी सालाना मजलिस का आयोजन 22 मई से 25 मई 2025 तक किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर, होशियारपुर (पंजाब) के संस्थापक डॉ. सूफ़ी राज जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कौमी एकता तथा भाईचारे का संदेश देंगे।
24 मई (शनिवार) को नमाज़-ए-ईशा के बाद बयाद-ए-अनीस व दबीर की 150वीं बरसी के उपलक्ष्य में एक भव्य तरही मुसालेमा का आयोजन किया जाएगा। इस खास अवसर पर देशभर के प्रसिद्ध शायर अपने कलाम के माध्यम से नज़राना-ए-अक़ीदत पेश करेंगे।
जनाब अत्ता अब्बास साहिब भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।
मुसालेमा का संचालन करेंगे:
सुल्तान-उल-ज़ाकिरीन मौलाना डॉ. मिर्ज़ा शफ़ीक़ हुसैन शफ़क़
कार्यक्रम के संयोजक:
डॉ. मिर्ज़ा शफ़ीक़ हुसैन शफ़क़
प्रशासक:
सैयद गुलरेज़ रिज़वी
मुख्य संरक्षक:
मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब क़िबला, इमामे जुमा, लखनऊ
मुख्य अतिथि:
जनाब अली जैदी, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ
विशिष्ट अतिथि:
- जनाब मोहम्मद हनीफिया, सांसद, लद्दाख (कश्मीर)
यह आयोजन धार्मिक एकता, सांस्कृतिक समरसता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनेगा। देशभर से श्रद्धालुओं और विद्वानों की उपस्थिति इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएगी।



