CENTRE NEWS EXPRESS (30 MAY DESRAJ)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों पीएम मोदी के आदेश के बाद अमेरिकी देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता की कहानी सुना रहे हैं। वहीं पाकिस्तान और आतंकवाद के रिश्तों की पोल खोल रहे हैं। कांग्रेस सांसद इस समय कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हैं। कांग्रेस सांसद कोलंबिया में तो पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने पहुंचे थे। हालांकि यहां उन्होंने कोलंबिया की धरती से कोलंबिया को घेर लिया।
उन्होंने कहा कि हम कोलंबिया में अपने दोस्तों से कहेंगे कि आतंकियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच समानता नहीं हो सकती। इसी तरह से हमला करने वाले और इससे अपनी सुरक्षा करने वाले को एक तराजू में नहीं तौला जा सकता। हम केवल आत्मरक्षा के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर इस पर कोई गलतफहमी है, तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं। हमें कोलंबिया सरकार से पाकिस्तान और पीओके में भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने में खुशी होगी।
पाकिस्तान में 81 फीसदी डिफेंस इक्विप्मेंट चीन से आते हैं
उन्होने बोगोटा में पाकिस्तान के आतंक के चेहरे को उजागर करते हुए कहा कि हमें अच्छी तरह से पता है कि पाकिस्तान में 81 फीसदी डिफेंस इक्विप्मेंट चीन से आते हैं। डिफेंस एक बेहद उदार शब्द है. ये असल में पाकिस्तान की रक्षा के सैन्य उपकरण नहीं है। इनमें से अधिकतर का इस्तेमाल वह अपनी रक्षा के लिए नहीं करता बल्कि हमले के लिए करता है। पाकिस्तान में चीन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव है, जो चीन को दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के एक बंदरगाह से जोड़ता है। इस गलियारे से सामान को बहुत तेजी और किफायती ढंग से चीन तक पहुंचया जा सकता है। हमें इसकी जानकारी है। हमारी लड़ाई हमारे खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने वालों से है।



