CENTRE NEWS EXPRESS (15 JUNE DESRAJ)
केदारनाथ धाम में भीषण हादसा हुआ है. जहां खराब मौसम की वजह से एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा था. इस दौरान वह खराब मौसम की चपेट में आ गया और गौरीकुंड के जंगल में जा गिरा. घटना में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहच-बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया है. मरमे वालों की पहचान राजवीर-पायलट, विक्रम रावत, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, श्रद्धा और राशि के रूप में हुई है।
कुछ दिन पहले बीच सड़क पर उतरा था हेलीकॉप्टर
बीते दिन क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ होते ही तकनीक खराबी के चलते सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से यात्रियों की जान बचाई. मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला ता. पुलिस ने बताया था कि हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे. सह पायलट को हल्की चोट लगी थी. वहीं एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई थी।



