CENTRE NEWS EXPRESS (26 JUNE DESRAJ)
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गिर गई। हादसा घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। ट्रैवलर में 19 लोग सवार थे, इनमें से 1 की मौत हो गई है, जबकि 7 घायल हैं। 11 लोग लापता हैं। ड्राइवर सुमित ने बताया- वह यात्रियों को केदारनाथ से दर्शन कराकर बद्रीनाथ धाम ले जा रहे थे। इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। सुमित हरिद्वार के रहने वाले हैं। इन्हें भी गंभीर चोट आई है। इनका इलाज रुद्रप्रयाग अस्पताल में किया जा रहा है।
राजस्थान का ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था ट्रक की टक्कर से कुछ लोग ट्रैवलर से छिटक कर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया। अन्य लोगों की खोज भी की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और NDRF समेत स्थानीय पुलिस मौजूद है। राजस्थान का एक ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे, ये सभी यात्री राजस्थान के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे में CM पुष्कर सिंह धाम ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा- रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर दुखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।



