Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalNATO चीफ ने भारत को धमकी दी, बोले- सुनिए… ‘रूस से क्रूड...

NATO चीफ ने भारत को धमकी दी, बोले- सुनिए… ‘रूस से क्रूड ऑयल और गैस खरीदना तुरंत बंद कीजिए, वरना हम सेकेंडरी सैंक्शंस…,’

CENTRE NEWS EXPRESS (16 JULY DESRAJ)

भारत-अमेरिका ट्रेड डील ( India-US Trade Deal) पर जारी बातचीत के बीच NATO चीफ ने भारत को धमकी दी है। दुनिया के शक्तिशाली देशों के संगठन नाटो चीफ मार्क रूट (Mark Rutte) ने भारत को रूस के साथ बिजनेस न करने की सलाह दी है। नाटो चीफ मार्क रूट ने कहा कि NATO चीफ ने भारत को धमकी दी, बोले- सुनिए… ‘रूस से क्रूड ऑयल खरीदना तुरंत बंद कीजिए, वरना हम सेकेंडरी सैंक्शंस लगाने जा रहे हैं। यहां सेकेंडरी सैंक्शंन का मतलब 100 परसेंट टैरिफ से है। मार्क रूट ने कहा है कि भारत को चाहिए कि वे पुतिन पर यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए दबाव बनाएं।

नाटो चीफ मार्क रूट ने बुधवार को अमेरिकी सीनेटरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गैर कूटनीतिक शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए भारत-ब्राजील और चीन को रूस के साथ बिजनेस न करने की सलाह दी है। रूट ने चेतावनी दी कि यदि ब्राजील, चीन और भारत जैसे देश रूस के साथ व्यापार करना जारी रखते हैं तो उन पर सेकेंडरी सैंक्शंस बहुत भारी पड़ सकते हैं। ये सैंक्शंस अमेरिका द्वारा इन देशों पर लगाया जा सकता है।

नाटो महासचिव मार्क रूट ने कहा कि- “सुनिए.. अगर आप चीन के राष्ट्रपति हैं, या फिर भारत के प्रधानमंत्री हैं या फिर ब्राजील के राष्ट्रपति हैं। आप अभी भी रूसियों के साथ बिजनेस कर रहे हैं और उनका तेल और गैस खरीद रहे हैं, तो आप समझ लीजिए कि अगर मॉस्को में बैठा वो आदमी शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं ले रहा है तो मैं 100 परसेंट का सेकेंडरी सैंक्शंस लगाने जा रहा हूं

रूट ने कहा, “इन तीनों देशों के लिए मेरा विशेष प्रोत्साहन यह है कि अगर आप बीजिंग या दिल्ली में रहते हैं, या ब्राज़ील के राष्ट्रपति हैं, तो आपको इस पर गौर करना चाहिए, क्योंकि यह आपको बहुत प्रभावित कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, “तो कृपया व्लादिमीर पुतिन को फोन करें और उन्हें बताएं कि उन्हें शांति वार्ता के बारे में गंभीर होना होगा, क्योंकि अन्यथा इसका ब्राज़ील, भारत और चीन पर व्यापक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा

गौरतलब है कि ट्रंप रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियारों की नई खेप देने का ऐलान कर चुके हैं। ट्रंप ने यह भी धमकी दी है कि अगर रूस 50 दिनों के अंदर शांति समझौते पर सहमत नहीं होता है तो रूस का तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका 100 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने अपने बयान में ब्राजील, चीन या भारत का नाम नहीं लिया था। हालांकि मार्क रूट ने तस्वीर साफ कर दी है।

बता दें कि अमेरिकी सीनेटर एक ऐसे विधेयक पर जोर दे रहे हैं जिसमें रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाने का प्रावधान है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments