CENTRE NEWS EXPRESS (22 JULY DESRAJ)
गोल्डन टेंपल के बाद के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बड़ी बात यह है कि गोल्डन टेंपल और एयरपोर्ट दोनों को उड़ाने की धमकी जीमेल से ही दी गई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि धमकी भरे ईमेल भेजने वाला शख्स एक ही व्यक्ति है, लेकिन किसी को यह नहीं समझ आ रहा है कि आखिर यह मेल किसने भेजा है।
एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
जब धमकी की खबर सामने आई तो सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड में आ गईं। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सैल को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। इसी तरह अब तक गोल्डन टेंपल को भी 9 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक किसी तरह की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।



