CENTRE NEWS EXPRESS (24 JULY DESRAJ)
अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ईडी (ED) के छापे पड़े हैं। मुकेश अंबानी के भाई और कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनियों पर ED (Enforcement Directorate) ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने ये छापे मुंबई में मारे है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया था।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन के लोन अकाउंट को इस महीने की शुरुआत में SBI से बड़ा झटका मिला था। बैंक ने इससे पहले कंपनी को दिसंबर 2023, मार्च 2024 और सितंबर 2024 में कारण बताओ नोटिस भेजा था। कंपनी के जवाब की समीक्षा के बाद बैंक ने कहा था कि अनिल अंबानी की कंपनी ने अपने लोन की शर्तों का पालन नहीं किया। इसके बाद अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया था।



