CENTRE NEWS EXPRESS (29 JULY DESRAJ)
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर की ओर से श्रावण मास एवं माँ चिंतपूर्णी भगवती के पावन नवरात्रों के शुभ अवसर पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया। यह शिविर लिवासा हॉस्पिटल, होशियारपुर की विशेषज्ञ टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन जी और सूफी दिव्या जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के सदस्यगण भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और सेवा कार्य में सहयोग दिया।
मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कैंप में सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष परामर्श जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर सदैव धर्म, सेवा एवं मानवता के मार्ग पर अग्रसर रहता है और इस प्रकार के सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।



