CENTRE NEWS EXPRESS (29 JULY DESRAJ)
हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां कोर्ट पर बैडमिंटन खेलते-खेलते युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक शटल कॉक उठाते समय कोर्ट में गिरा लेकिन फिर उठ नहीं पाया। साथ खिलाड़ी उसे लेकर अस्पताल भागे लकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
25 साल का गुंडला राकेश हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी था और नियमित रूप से बैडमिंटन खेलने स्टेडियम जाता था। घटना वाले दिन 27 जुलाई 2025 (रविवार) की रात की है, जब गुंडला राकेश अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने गया था। बैडमिंटन खेलने के दौरान युवक शटल कॉक उठाने झुका, वैसा ही उसे हार्ट अटैक आ गया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। दोस्तों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।



