CENTRE NEWS EXPRESS (8 AUGUST DESRAJ)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत टैरिफ कर दिया है। भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भी भारत को डोनाल्ड ट्रंप अकड़ दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ-साफ कहा कि जब तक भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक कोई नई व्यापारिक बातचीत नहीं होगी।
समाचार एजेंसी एएनआई ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा, “भारत पर टैरिफ को लेकर आपने जो 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है, क्या आप व्यापार वार्ताएं (Trade Negotiations) तेज होने की उम्मीद कर रहे हैं? इसका संक्षिप्त जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं।
बता दें कि ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है। ये दोनों ही देश 50-50 प्रतिशत टैरिफ का बोझ झेलने के लिए लगभग तैयार हैं। ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत से अब ट्रेड डील को लेकर बातचीत में तेजी आ सकती है। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, नहीं, ”जब तक हम ये मसला हल नहीं कर लेते हैं, तब तक बात नहीं होगी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान
हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने एक सवाल के जवाब में कहा, “…जहां तक भारत की बात है, मैं इतना कह सकता हूं कि राष्ट्रपति की व्यापार असंतुलन को लेकर और रूसी तेल की खरीद को लेकर जो चिंताएं हैं, उस पर बहुत स्पष्ट रुख अपनाया है। आपने देखा है कि उन्होंने इस पर सीधे तौर पर कदम उठाए हैं… भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसके साथ हम पूरी और स्पष्ट बातचीत कर रहे हैं। यह बातचीत जारी रहेगी।



