CENTRE NEWS EXPRESS (9 AUGUST DESRAJ)
भारी बारिश के कारण दिल्ली के जैतपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है। 100 फीट लंबी समाधि स्थल की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। एक अन्य शख्स हाशिबुल अभी भी घायल है और उसका इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के इंचार्ज सफदरजंग स्टेशन के ऑफिसर मनोज महलावत ने बताया कि लगभग 100 फुट लंबी दीवार है, जो समाधि स्थल पर बनी थी। इसकी चपेट में कई झुग्गियां आई हैं और यहां से लोगों को निकाल करके हॉस्पिटल में भेजा गया है। बड़े हादसे की जानकारी मिलने के बाद DM साउथ ईस्ट डॉक्टर सरवन बगड़िया भी टीम के साथ पहुंच गए हैं। मौके पर DDMA की टीम भी पहुंची हैं।
मृतकों में पुरुषों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल और 45 वर्षीय मुत्तु अली शामिल हैं. महिलाओं में 25 वर्षीय रुबीना और 25 वर्षीय डॉली की जान चली गई. वहीं, बच्चियों में 6 वर्षीय रुखसाना और सात वर्षीय हसीना की मौत हो गई है।



