हमें देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को बचपन से ही हृदय में बसाना चाहिए
CENTRE NEWS EXPRESS (15 AUGUST DESRAJ)
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर गुरु जी डॉ. सूफी राज जैन और गुरु मां दिव्या जी की पावन उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
गुरु जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को बचपन से ही हृदय में बसाना चाहिए, क्योंकि यही बच्चे हमारे आने वाले कल का भविष्य हैं और देश की बागडोर इन्हीं के हाथों में होगी।
मंदिर परिसर देशभक्ति गीतों और राष्ट्रध्वज के रंगों से सजे वातावरण में गूंज उठा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उल्लास मनाया।
कार्यक्रम के दौरान गुरु जी ने एक प्रेरणादायक पंक्तियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया—
न मेरा है न तेरा है ये हिन्दुस्तान सबका है
नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है
हज़ारों रास्ते खोजे गए उस तक पहुँचने के
मगर पहुँचे हुए ये कह गए भगवान सबका है .



