CENTRE NEWS EXPRESS (17 AUGUST DESRAJ)
स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के बीच अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम होने की खबर से सनसनी फैल गई. बम होने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अंबाला कैंट स्टेशन पर तुरंत रोक दिया गया और डेढ़ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर ना करने की धमकी दी थी. पन्नू ने इस दौरान ट्रेनों को निशाना बनाने की बात कही थी. इसके बाद से ही हड़कंप मच गया था।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन से निकली थी. जब ट्रेन अपने तय समय 8:31 बजे अंबाला पहुंची तो वहां बम होने की सूचना मिली. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया. इसके बाद बम स्क्वायड द्वारा ट्रेन के हर कोच की गहराई से जांच की गई. काफी देर तलाशी लेने के बावजूद ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि यह स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक रूटीन चेकिंग थी और कुछ नहीं.



