– तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक मौके से फरार, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एयर बैग खुले, 2 गंभीर घायल
CENTRE NEWS EXPRESS (14 SEPTEMBER DESRAJ)
भास्कर न्यूज। जालंधर
मॉडल टाउन मार्केट में देर रात माता रानी चौक के सामने एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने रोड से गुजर रही गाड़ियों को टक्कर मार दी। क्रेटा कार चालक मौके से फरार हो गया। उस एक्सीडेंट में पूर्व सांसद महेंद्र सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची केपी की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि सभी गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। दो अन्य लोग भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में लोगों की मदद से दाखिलकरवाया गया। वहीं थाना 6 की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए क्रेटा कर चालक के पहुंचने का देर रात प्रयास कर रही थी।
बता दे कि महेंद्र सिंह केपी की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। महेंद्र सिंह केपी की दो बेटियां है और इकलौता बेटा था। बड़ी बेटी की शादी हो गई है और एक बेटी विदेश में सेटल है। बेटे की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही रिची केपी की मौत के बारे में लोगों को पता चला तो देर रात तक राजनीतिक लोग पूर्व सांसद महेंद्र सिंह के पी के घर शोक व्यक्त करने ओर उन्हें डांस बढ़ाने के लिए पहुंचते दिखाई दिए।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि फॉर्च्यूनर गाड़ी को आमने-सामने टक्कर मारने के बाद और नियंत्रित हुई क्रेटा कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी को भी टक्कर मार दी हालांकि दोनों कार चालक बाल बाल बच गए मगर उन्हें मामूली चोटे आई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर थाना 6 की पुलिस टीम पहुंची और सीसीटीवी खंगालते हुए क्रेटा कार चालक को दाभोचने के लिए देर रात 1:30 बजे तक प्रयास कर रहे थे। वहीं क्षेत्र निवासियों ने बताया कि रोजाना रात इस रोड पर लोग हुल्लडबाजी करते हुए आम देखे जा सकते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि यहां पक्का नाका लगाया जाए ताकि ऐसी वारदात एक घटित न होने पाए।
थाना 6 के एएसआई सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना आई की माता रानी चौक के निकट तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी जिसमें सवार युवक अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन मार्केट से होते हुए तेज रफ्तार से माता रानी चौक की तरफ जा रहा था। की इसी दौरान उसने सामने से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें सवार दो युवकों को गंभीर चोटे आई है उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जाता है कि इनमें से एक युवक की हालत अति चिंताजनक बनी हुई है।



