CENTRE NEWS EXPRESS (4 OCTOBER DESRSJ)
जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के बाद, हिंदू संगठनों ने आज सुबह 11 बजे श्रीराम चौक पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है। विवाद शुक्रवार शाम उस समय शुरू हुआ जब ऑल इंडिया उलेमा के सदस्य कमिश्नर दफ्तर में ज्ञापन देने जा रहे थे। पोस्ट ऑफिस के पास योगेश नामक एक युवक ने “अल्लाह हू अकबर” का नारा सुनकर भीड़ के बीच “जय श्रीराम” का जयघोष कर दिया।
आरोप है कि इस पर मुस्लिम युवकों ने उसकी स्कूटी को घेर लिया और उससे धक्कामुक्की की। योगेश ने यह भी आरोप लगाया कि अल्लाह हू अकबर का नारा न लगाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद शहर में साढ़े 4 घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शनिवार सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। इस मामले में मुस्लिम नेता आयूब खान, नमीन खान और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आयूब खान आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता है और उसकी पत्नी बस्ती से पार्षद है। एक साल पहले तक वह भाजपा में था। भाजपा ने उसे पंजाब में मुस्लिम विंग का इंचार्ज बनाया था, और उसकी यह नियुक्ति बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा स्टेट प्रधान थॉमस मसीह ने की थी। आयूब खान पहले कांग्रेस और अकाली दल में भी रह चुका है।

पहले 4 पॉइंट में समझिए, कैसे बिगड़ा माहौल
- स्कूटी की चाबी छीनी और धमकी दी: जालंधर में पुलिस कमिश्नर को मुस्लिम पक्ष का एक जत्था मेमोरेंडम देने जा रहा था। इसी दौरान मुख्य डाकघर चौक के पास एक हिंदू युवक ने “जय श्रीराम” का नारा लगाया। मुस्लिम युवकों ने उसे घेर लिया, स्कूटी की चाबी छीनी और धमकी दी, इसी का वीडियो वायरल हो गया।
- पुलिस की अनदेखी से भड़के संगठन: बजरंग दल व शिवसेना नेता पीड़ित योगेश के साथ नई बारादरी थाने पहुंचे। पुलिस ने कहा, योगेश FIR नहीं करवाना चाहता- इससे गुस्सा बढ़ा। संगठनों ने CP ऑफिस के बाहर धरना दिया।
- सीपी ऑफिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने: हिंदू और मुस्लिम पक्ष के नेताओं में बाहर कहासुनी हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव किया और योगेश की स्कूटी की चाबी वापस दिलवाई।
- मुस्लिम पक्ष की सफाई: ऑल इंडिया उलेमा के चेयरमैन अकबर अली ने कहा- “नारा भड़काऊ था, पर विवाद सुलझ गया। चाबी लौटा दी गई, न कोई मारपीट हुई, न धमकी दी गई। ये आरोप सरासर गलत हैं। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के लोग मौके से निकल गए।”
फिर भाजपा नेता केडी पहुंचे, FIR पर अड़े
- BMC चौक में धरने का निर्णय: करीब साढ़े पांच बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक केडी भंडारी भी पुलिस कमिश्नरेट और डीसी दफ्तर के बाहर चल रहे धरने में पहुंच गए। आते ही उन्होंने कहा कि पंजाब में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। पुलिस धक्का कर रही है। FIR दर्ज न होने तक हिंदू नेता यहीं पर बैठे रहेंगे। इस दौरान DCP डोगरा मौके पर पहुंचे और केडी भंडारी सहित सभी नेताओं को समझाया। लेकिन वे FIR पर अड़ गए।
- जय श्रीराम का जयघोष किया: FIR दर्ज न होने के बाद डीसी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने BMC चौक (अब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक) पर धरने का ऐलान कर दिया। पुलिस ने यहां उनको रोकने की कोशिश की, मगर भाजपा नेता और हिंदू संगठनों के लोग यहां से तेजी से BMC चौक की तरफ निकल गए और वहां धरना लगा दिया। धरने से पहले हिंदू नेताओं ने जय श्रीराम का जयघोष किया।
पुलिस ने धरनाकारियों से पहले पहुंच ट्रैफिक डायवर्ट किया जैसे ही पुलिस को पता चला कि अब भाजपा नेता BMC चौक पर धरना लगा देंगे तो पुलिस की दौड़ लग गई। लेडी कॉन्स्टेबल तक दौड़ लगाकर भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन के लोगों से पहले BMC चौक पहुंच गईं। यहां पर सबसे पहले वाहनों को हाथ के इशारे से रोककर एक तरफ किया गया। इसके तुरंत बाद बैरिकेडिंग कर दी गई। दफ्तरों से छुट्टी के समय यहां वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लेकिन पुलिस ने MBD मॉल की तरफ की लेन खुलवाकर गाड़ियों को निकाला।
पहले गोल घेरा बनाया फिर बीच में बैठ गए भाजपा नेता BMC चौक पर भाजपा नेता केडी भंडारी, शीतल अंगुराल के अलावा शिवसेना नेता इशांत शर्मा, नरेंद्र थापर समेत कई हिंदू नेता पहुंचे। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले गोल घेरा बनाया, फिर इसके बीच भाजपा नेताओं को सुरक्षित बैठा दिया। भाजपा नेताओं को मनाने के DCP डोगरा लगे रहे। लेकिन वे FIR सहित आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। पुलिस कार्रवाई न होते देख भाजपा नेताओं ने सड़क के बीच हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने 4 बार मनाने की कोशिश की हिंदू संगठनों का रोष बढ़ने पर जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने खुद कमान संभाली और धरना दे रहे संगठनों के पदाधिकारियों से 4 बार बात की। उन्होंने आरोपियों पर पर्चा देने का आश्वासन दिया। लेकिन संगठन बिना कॉपी लिए धरने से उठने को तैयार नहीं हुए। नेताओं को मनाने की कोशिश नाकाम होने के बाद पुलिस ने देर रात आखिर कार्रवाई कर दी।
साढ़े आठ बजे के करीब चार पर बाई नेम FIR दर्ज विवाद बढ़ने पर DCP नरेश डोगरा ने कहा- “शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ अपशब्द बोलने, जबरदस्ती रोकने, धमकाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।”
इसके बाद हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए ढाई घंटे बाद धरना खत्म करने का ऐलान किया। हिंदू संगठनों ने दोटूक कहा कि आज सुबह इसे लेकर मीटिंग करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी संगठन श्रीराम चौक पर इकट्ठे होंगे।
योगेश की शिकायत, 2 पॉइंट में पढ़िए
- मुझे कुछ लोगों ने जबरदस्ती घेर लिया: योगेश कुमार ने नई बारादरी थाने में शिकायत दी है। कॉपी में लिखा कि मैं 3 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे निजी काम से जा रहा था। मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास रास्ते में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सड़क पर शोर-शराबा कर मुझे रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।
- जबरदस्ती अल्ला हू अकबर का नारा लगाने का बनाया दबाव: योगेश ने शिकायत में लिखा कि इन लोगों ने मुझे जबरदस्ती “अल्ला हू अकबर” का नारा लगाने के लिए कहा। जब मैंने “जय श्री राम” का नारा लगाया, तो वे लोग “सिर तन से जुदा कर देंगे” जैसे नारे लगाने लगे और मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने मेरी स्कूटी की चाबी निकाल ली और कहा कि यहां “जय श्री राम” नहीं, बल्कि “अल्ला हू अकबर” ही कहना पड़ेगा।



