CENTRE NEWS EXPRESS (4 OCTOBER DESRSJ)
जालंधर देहात पुलिस ने शाम सवा 7 बजे आदमपुर एरिया के गांव हरिपुर में एनकाउंटर किया। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्यारोपी की पहचान मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी के रूप में हुई है। पुलिस को जालंधर कैंट एरिया में 2020 में हुए कत्ल केस में ये वांटेट था।

एसएसपी हरविंदर विर्क ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर ली गई है। पुलिस को इनके कब्जे से पिस्टल मिला है, इसलिए शक है कि इलाके में ये दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। दूसरे आरोपी की पहचान गग्गी के रूप में हुई है और दोनों ही हार्डकोर क्रिमिनल हैं। दोनों के खिलाफ पहले से 5-5 मामले दर्ज हैं।



