CENTRE NEWS EXPRESS (10 OCTOBER DESRAJ)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद व वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब की सियासत भी गरमा गई है। क्योंकि हाल ही में नवजोत सिंहू सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजौत कौर सिद्धू ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। नवजोत कौर ने अमृसर से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसी बीच अचानक नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
सिद्धू ने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अपने गुरु, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई…. उनके और भाई (राहुल गांधी) के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराने के बाद एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने 2027 से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है।
एक अक्तूबर को चंडीगढ़ में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी। नवजोत कौर बैठक में भाग लेने पहुंची थी। इस दौरान नवजोत कौर ने कहा कि वे जनता की सेवा करना चाहती है और विधायक बनकर यह काम अच्छे ढंग से हो सकता है। उन्होंने अमृतसर ईस्ट विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी की। नवजोत कौर ने कहा कि मुझे टिकट मिलता है या नहीं, यह पार्टी को देखना है मगर चुनाव लड़ने के लिए उनकी तैयारी पूरी है। चाहे तो पार्टी इस सीट पर सर्वे करवा सकती है।



