Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalकल 40 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक देरी से चलेगी 13...

कल 40 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक देरी से चलेगी 13 ट्रेनें, यात्रियों को करना होगा इंतजार

CENTRE NEWS EXPRESS (11 OCTOBER DESRAJ)

धनोंवाली रेलवे लाइनों के नीचे आरसीसी के बाॅक्स डालने का काम शुरू होगा। इस कारण 12 अक्टूबर से इस रेल लाइन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस फाटक पर आरयूबी तैयार होने के बाद 2 लाख के करीब आबादी को फाटक से निजात मिल जाएगी। इसका डिजाइन परागपुर अंडरपास जैसा होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मार्च 2026 तक काम पूरा हो जाएगा। अभी इस फाटक से 1.63 लाख के करीब वाहन गुजरते हैं।

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
}दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस (22429) 85 मिनट }मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस (11057) 90 मिनट }जनसेवा एक्सप्रेस (14617) }जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673) 60 मिनट }मालवा स्पेशल एक्सप्रेस (12920) 70 मिनट }अमृतसर कानपुर एक्सप्रेस (22446) 60 मिनट }शहीद एक्सप्रेस (14674) 70 मिनट, अमृतसर नंगल डैम (14505) 40 मिनट }श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस (12472) 40 मिनट

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट आर्गिनेशन
शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497) फगवाड़ा तक ही आएगी और शान-ए-पंजाब अमृतसर-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस (12498) फगवाड़ा से ही वापस जाएगी।

डायवर्ट रहेंगी रेलगाड़ियां
}सरबत दा भला एक्सप्रेस (22479) लुधियाना से फिल्लौर, नकोदर और लोहियां खास से डायवर्ट होगी। ट्रेन जालंधर कैंट, सिटी, करतारपुर की तरफ नही जाएगी।
}अजमेर एक्सप्रेस (19612) जालंधर सिटी, कपूरथला, लोहियां खास और फिरोजपुर कैंट के रूट का इस्तेमाल करेगी। यह ट्रेन फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा और तलवंडी भाई नहीं जाएगी।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments