Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalसीजफायर होने के बाद भी अफगानिस्तान पर की बड़ी एयर स्ट्राइक, 3...

सीजफायर होने के बाद भी अफगानिस्तान पर की बड़ी एयर स्ट्राइक, 3 क्रिकेटरों समेत 8 लोगों की मौत, अफगान टीम का पाक के साथ टी-20 ट्राई सीरीज खेलने से इनकार

CENTRE NEWS EXPRESS (18 OCTOBER DESRAJ)

दोगले’ पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी ‘ना’ PAK हरकत को अंजाम दिया है। इस बार पाकिस्तान ने दोगलापन अफगानिस्तान के साथ किया है। सीजफायर होने के बाद भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ी एयर स्ट्राइक (Air Strike) की है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया। इस हमले में 3 क्रिकेटरों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून शामिल है। जबकि सात अन्य घायल हुए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है।

पाकिस्तान के हमले के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने बदला लेने का ऐलान किया है। वहीं अफगान टीम ने पाकिस्तान के साथ होने वाले टी-20 ट्राई सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। ट्राई सीरीज में तीसरी टीम श्रीलंका है।

दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसके बाद दोनों ओर से हमले रोक दिए गए थे, लेकिन शुक्रवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित अरगुन और बरमल जिलों में कई घरों पर हमले हुए हैं।  तालिबान के अनुसार, पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए।

पाकिस्तान के धोखे से तालिबान आगबबूला

इस बीच अफगान तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि इन हमलों का जवाब दिया जाएगा। एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा है और पक्तिका में तीन जगहों पर बमबारी की है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हवाई हमले में अफगान तालिबान सैनिकों की एक ब्रिगेड को निशाना बनाया गया था और दर्जनों सैनिक मारे गए।

पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान

पाकिस्तान ने बुधवार दोपहर को भी काबुल शहर के चौथे जिले में हवाई हमला किया। इसमें कई घर तबाह हो गए और एक स्कूल को भी भारी नुकसान पहुंचा। हमले में पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ। इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और करीब 50 क्लासरूम हैं। हमले के समय छात्र घर जा चुके थे, इसलिए जनहानि नहीं हुई। स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा कि आज जब बच्चे और उनके परिवार लौटे और स्कूल की हालत देखी, तो कई की आंखों में आंसू थे। यह एक शैक्षणिक स्थान है, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। इस स्कूल का क्या कसूर था?

सात दिनों से चल रहा संघर्ष, क्या है कारण

दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले करीब सात दिनों से संघर्ष चल रहा है। दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी। यह दोनों देशों की पारंपरिक जमीन को बांटती है और दोनों तरफ के पठान इसे कभी स्वीकार नहीं करते। इसी को 

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments